दूसरे दिन भी ठप रहा सड़क नर्मिाण
दूसरे दिन भी ठप रहा सड़क निर्माण हां, अपराधियों ने मांगी थी रंगदारी : एजीएममजदूरों का पलायन जारी अपने अधिकारी की हत्या से सहमे हैं कर्मचारीफोटो संख्या- 24परिचय- जरिसो स्थित सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट पर पसरा सन्नाटा. बेनीपुर. बहेड़ा के जरिसो स्थित बीएससीसी एंड सीजेवी सड़क निर्माण कंपनी के कैंप का सोमवार को जायजा […]
दूसरे दिन भी ठप रहा सड़क निर्माण हां, अपराधियों ने मांगी थी रंगदारी : एजीएममजदूरों का पलायन जारी अपने अधिकारी की हत्या से सहमे हैं कर्मचारीफोटो संख्या- 24परिचय- जरिसो स्थित सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट पर पसरा सन्नाटा. बेनीपुर. बहेड़ा के जरिसो स्थित बीएससीसी एंड सीजेवी सड़क निर्माण कंपनी के कैंप का सोमवार को जायजा लेने बेनीपुर पहुंचे कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय दौलतपुर पटना के एजीएम प्रशासनिक ने स्वीकारा कि उन्हें अपराधियों द्वारा लेवी के लिए धमकी दी गई थी, जिसकी सूचना उनके द्वारा कंपनी के उच्चाधिकारियों को दी गई था. उसी आलोक में डीएसपी को लिखा गया था. बिहार सरकार से दोनों मृत अभियंताओं को मुआवजा दिये जाने की मांग करेगी कंपनी, उक्त बातें प्रशासनिक एजीएम ने कहा. उन्होंने कहा कि अपने मृत अभियंता मुकेश कुमार को कंपनी द्वारा तो मुआवजा एलआइसी के माध्यम से दिया ही जायेगा पर ब्रजेश तो कंसेलटेंटस के अभियंता थे. वे आइसीटी इन एसोसिएशन रूढ़ी के अभियंता थे. इन दोनों को बिहार सरकार से उचित मुआवजे की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि दो-चार दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने का दावा करते हुए कहा कि अभी सभी कर्मी सहमे तथा दहशत में हैं. दो चार दिनों के बाद पुन: काम चालू हो जायेगा.उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर शिवबचन सिंह अपराधियों की धमकी के कारण नौकरी नहीं छोड़े, उन्हें दूसरी कंपनी में अच्छा काम लगा, इसलिए चले गये. एेसे में अब सवाल यहां यह उठने लगा कि पूर्व पीएम द्वारा इतनी बड़ी रकम के लिए दी गयी धमकी की जानकारी मिलने के बावजूद कंपनी के आला अधिकारी इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया. यदि वे इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दिये होते तो शायद वे दो निर्दोष दो अभियंताओं के बच्चे आज अनाथ नहीं होते. इससे साफ जाहिर होता है कि कंपनी अपने अधिकारी एवं कर्मियों को जानबूझ कर बलि का बकरा बना रही है. बॉक्स::::::::::::::::::::::::::दूसरे दिन भी ठप रहा निर्माण कार्यबहेड़ा थाना क्षेत्र के जरिसो स्थित बीएससीसी एंड सीजेवी सड़क निर्माण कंपनी के कैंप का काम-काज सोमवार को दूसरे दिन भी ठप रहा तथा अभियंता सहित विभिन्न तबके के मजदूरों का पलायन जारी है. कभी कर्मियों से गुलजार रहने वाले इस प्लांट में सोमवार को तीन दिनों से विरानगी का आलम दिख रहा है. उपस्थित कर्मियों के चेहरे पर अब भी किसी अनहोनी की आशंका से खौफ स्पष्ट दिख रहा है. वैसे जिला प्रशासन द्वारा कैंप एवं साइट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 बीएमपी के जवानों के साथ तीन हवलदार एवं एक जमादार को तैनात कर दिया गया है. कुछ जवान प्लांट की तो कुछ साइट की सुरक्षा में लगाये जायेंगे. जिला द्वारा बीएमपी की पहरेदारी लगाने के बावजूद भी कोई अधिकारी या कर्मी पुन: सड़क निर्माण कार्य करने को तैयार नहीं है.