वाहन चेकिंंग में वसूले 13 हजार
वाहन चेकिंंग में वसूले 13 हजार बहादुरपुर . प्रशिक्षु डीपीएस रश्मि के नेतृत्व में सोमवार को देकुली मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान छोटे-बड़े सैकड़ों वाहनों की जांच पड़ताल की गयी. डीएसपी रश्मि ने बताया कि 24 मोटरसाइकिलों से 12 हजार 900 रुपये का फाइन वसूला गया है.
वाहन चेकिंंग में वसूले 13 हजार बहादुरपुर . प्रशिक्षु डीपीएस रश्मि के नेतृत्व में सोमवार को देकुली मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान छोटे-बड़े सैकड़ों वाहनों की जांच पड़ताल की गयी. डीएसपी रश्मि ने बताया कि 24 मोटरसाइकिलों से 12 हजार 900 रुपये का फाइन वसूला गया है.