सड़क नर्मिाण में अनियमिततता की शिकायत

सड़क निर्माण में अनियमिततता की शिकायत हनुमाननगर. पटोरी पंचायत में मनरेगा के द्वारा चलाये जा रहे सड़क निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत लोगों ने की है. अभिकर्ता सह पीआरएस चितरंजन चौधरी द्वारा बिना प्राक्कलन और प्राक्कलित राशि दिखाए ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर देने की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है. हेमन्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:05 PM

सड़क निर्माण में अनियमिततता की शिकायत हनुमाननगर. पटोरी पंचायत में मनरेगा के द्वारा चलाये जा रहे सड़क निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत लोगों ने की है. अभिकर्ता सह पीआरएस चितरंजन चौधरी द्वारा बिना प्राक्कलन और प्राक्कलित राशि दिखाए ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर देने की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है. हेमन्त कुमार चौधरी, शेष नारायण चौधरी,मोहन चौधरी प्रवीण कुमार चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीणें की शिकायत थी कि महेश ठाकुर के घर से कोलहंटा-पटोरी वाटर-वेज तक की इस योजना में मजदूरों से काम करवाने का प्रावधान है. जबकि यहां के मुखिया राधा मोहन चौधरी के शह पर ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता रवीश कुमार की मिलीभगत से पीआरएस द्वारा नियमों को दरकिनार कर जेसीबी और ट्रैक्टर से मिट्टी भराई की जा रही है. स्थानीय जॉब कार्डधारी मजदूरों ने अपनी हकमारी को लेकर इसकी लिखित शिकायत बीडीओ पंकज कुमार से की लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version