खेमस ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना
खेमस ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना सिंहवाड़ा. माधोपुर बस्तवारा पंचायत में वृद्धावस्था पेंशन का बटवारा नहीं होने को लेकर खेमस प्रखंड कमेटी सदस्य रामबाबू साह के नेतृत्व में ब्लॉक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से अविलंब वृद्धावस्था पेंशन का बटवारा करने की मांग की है. पेंशन का बटवारा अविलंब नहीं […]
खेमस ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना सिंहवाड़ा. माधोपुर बस्तवारा पंचायत में वृद्धावस्था पेंशन का बटवारा नहीं होने को लेकर खेमस प्रखंड कमेटी सदस्य रामबाबू साह के नेतृत्व में ब्लॉक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से अविलंब वृद्धावस्था पेंशन का बटवारा करने की मांग की है. पेंशन का बटवारा अविलंब नहीं हुई तो एनएच 57 को जाम किया जायेगा. सांखिकी पदाधिकारी अशोक कुमार एवं हल्का कर्मचारी कृष्णानन्द झा ने धरनार्थियों को एक सप्ताह का समय देकर धरना समाप्त कराया.मौके पर महेश दूबे, सुरेश ठाकुर, सुधीर कान्त मिश्र आदि शामिल थे.