भाकपा की दो दिवसीय बैठक संपन्न

भाकपा की दो दिवसीय बैठक संपन्न दरभंगा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लालबाग स्थित पार्टी कार्यालय में जिला परिषद की दो दिवसीय बैठक सोमवार को संपन्न हो गयी. बैठक में राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने राज्य में गिरती विधि व्यवस्था, किसान-खेत मजदूरों की समस्या सहित अन्य जनहितकारी मुद्दों पर चर्चा की और उससे निजात दिलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:42 PM

भाकपा की दो दिवसीय बैठक संपन्न दरभंगा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लालबाग स्थित पार्टी कार्यालय में जिला परिषद की दो दिवसीय बैठक सोमवार को संपन्न हो गयी. बैठक में राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने राज्य में गिरती विधि व्यवस्था, किसान-खेत मजदूरों की समस्या सहित अन्य जनहितकारी मुद्दों पर चर्चा की और उससे निजात दिलाने की दिशा में भाकपा को सक्षम बताया. बैठक में जिला सचिव नारायणजी झाने दिन दहाड़े अभियंताओं की हत्या मामले में प्रशासन को दोषी ठहराते हुए इसे राज्य सरकार की लापरवाही करार दिया. साथ ही पार्टी की ओर से मांग की कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलवायें. बैठक की अध्यक्षता विशेश्वर यादव ने की. बैठक में सुधीर कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह, चंदेश्वर सिंह, विश्वनाथ मिश्र, रामलला झा, राजीव कुमार चौधरी, शत्रुघ्न मिश्र सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version