मजदूर यूनियन का प्रदर्शन 18 जनवरी को

मजदूर यूनियन का प्रदर्शन 18 जनवरी को दरभंगा : बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन जिला श्रम अधीक्षक कार्यालय पर 18 जनवरी को मजदूरों के साथ प्रदर्शन करेंगा. इस आशय का फैसला सोमवार को पोलो मैदान में आयोजित मजदूर कन्वेंशन के दौरान लिया गया. कन्वेंशन की अध्यक्षता मो इम्तियाज, रामलखन पासवान एव ंजनक यादव ने संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:42 PM

मजदूर यूनियन का प्रदर्शन 18 जनवरी को दरभंगा : बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन जिला श्रम अधीक्षक कार्यालय पर 18 जनवरी को मजदूरों के साथ प्रदर्शन करेंगा. इस आशय का फैसला सोमवार को पोलो मैदान में आयोजित मजदूर कन्वेंशन के दौरान लिया गया. कन्वेंशन की अध्यक्षता मो इम्तियाज, रामलखन पासवान एव ंजनक यादव ने संयुक्त रूप से की. कन्वेंशन में निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए वक्ताओ ंने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के कानूनों में संशोधन कर उनके अधिकार छिन रहा है, जबकि नीतीश व लालू सरकार योजनाओं को मजदूरों के पक्ष में उतारने में विफल साबित हो रहा है. इसके खिलाफ मजदूर एकजुट हो सड़क पर संघर्ष के लिए उतरेंगे. कन्वेंशन को जिला सचिव राजा पासवान, सदीक भारती, भाजपा माले पोलित व्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, समेत मो अली अखतर, कुशेश्वर मंडल, रामबहादुर ठाकुर, गनौर पासवान आदि ने संबोधित किया. कन्वेंशन के दौरान 45 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया जो 30 जनवरी को आयोजित नगर सम्मेलन की तैयारी करेंगे. सम्मेलन के संचालक-संयोजक राजा पासवान को बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version