दरभंगा : दलित स्वराज पार्टी एवं रिपब्लिकन पार्टी और इंडिया अम्बेदकर की बिहार महिला संगठन इकाई की ओर से सोमवार को स्थानीय मूसा साह स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में आजाद भारत के विकास में बच्चों का योगदान विषय पर चर्चा हुई. इस सेमिनार में विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रेमलता झा, ममता, मंजू, संगीता, रंजना देवी, शबनम, हरेकृष्ण आदि ने विचार रखे. इस मौके पर मुख्य वक्ता जगदीश साह ने कहा कि हम भारतीय हैं.
विद्यालय में बच्चे शिक्षकों से ज्ञान लेकर राष्ट्रवादी बनें. लड़कियों की शिक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है, यह हर्ष का विषय है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयश्री प्रसाद ने की. कार्यक्रम की संयोजिका रानी सिंह, संगीता देवी, आशा देवी आदि थे.