अपहृता के साथ अपहरणकर्ता गिरफ्तार
अपहृता के साथ अपहरणकर्ता गिरफ्तार सिंहवाड़ा : सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली पंचायत के फुलथुआ निवासी दिनेश सहनी का पुत्र सोनू सहनी को देहरादून के सिरमौर जिला स्थित कोन्टा साही थाना के मिश्रा बस स्टेड से अपहृत एवं अपह्ता को गिरफतार कर लिया. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने एसआई […]
अपहृता के साथ अपहरणकर्ता गिरफ्तार सिंहवाड़ा : सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली पंचायत के फुलथुआ निवासी दिनेश सहनी का पुत्र सोनू सहनी को देहरादून के सिरमौर जिला स्थित कोन्टा साही थाना के मिश्रा बस स्टेड से अपहृत एवं अपह्ता को गिरफतार कर लिया. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने एसआई रामपदार्थ मिश्रा को वहां भेजा जहां उसे वह सफलता प्राप्त हुई. ज्ञात हो की नबालिग लड़की का भाई फुलथुआ निवासी पवन सहनी ने 14 नबम्बर 2015 को सिमरी थाने में प्राथमिकि दर्ज करायी थी. जिसमे उसने दिनेश सहनी, फुलो देवी, किरण कुमारी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कांड सं0 151/15 दर्ज कराया था.