\\\\टं३३ी१त्र/ू/रभाकपा माले का एक दिवसीय धरना
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रभाकपा माले का एक दिवसीय धरना \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो:::::22परिचय : धरना पर बैठे खेमस के सदस्य जाले : अपने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने पार्टी के प्रखंड सचिव ललन पासवान की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया़ धरना के दौरान हुई सभा में भूदान की जमीन पर […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रभाकपा माले का एक दिवसीय धरना \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो:::::22परिचय : धरना पर बैठे खेमस के सदस्य जाले : अपने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने पार्टी के प्रखंड सचिव ललन पासवान की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया़ धरना के दौरान हुई सभा में भूदान की जमीन पर दखल-कब्जा, सभी वंचित परिवार को राशन-किरासन कूपन, हर गांव में बिजली, फर्जी बिजली के बिल को वापस लेने एवं राढ़ी दक्षिणी पंचायत के दलित पंचायत सेवक शिवजी मोची को प्रताड़ना बंद करने आदि मांगांे पर चर्चा करते हुए जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि आज गरीब-गुरबा का कोई भी काम बिना संघर्ष का नहीं हो रहा है़ केन्द्र एवं राज्य की सरकार बारी-बारी घाषणाएं कर रही है, लेकिन गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है़ गरीब-गुरबों को सरकार द्वारा सौ दिनों का काम की गारन्टी देने के बावजूद उन्हें काम नहीं मिल रहा है़ ऐसे में बेरोजगार गरीबों को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की़ पार्टी के किसान महासभा के जिला सचिव रोहित सिंह ने बटाईदारों के धान की न्यूनतम खरीद मूल्य 2500 रुपया प्रति क्विंटल करने की बात कही़ राढ़ी दक्षिणी पंचायत की मुखिया पिंकी देवी ने पंचायत समिति की बैठक रद्द होने पर रोष व्यक्त करते हुए कही कि उनके पंचायत के खाता पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के जरीये रोक लगाकर पंचायत के विकास का कार्य अवरुद्घ किया जा रहा है़ उन्होने पंचायत के पंचायत सचिव शिवजी मोची को प्रतारित करना बंद कर प्रखं डमें व्याप्त भष्टाचार पर रोक लगाने की बात कही़ सभा को हरि किशोर राम, सुशील मिश्र, शमसे आलम, शैल देवी, दुलारी देवी, रामचन्द्र सहनी, रामलाल पासवान मो़ मिथुन आदि ने सम्बोधित किया़ सभा के अन्त में सभी ने अपने मांगों का ज्ञापन बीडीओ रागिणी साहु को दिया़