\\\\टं३३ी१त्र/ू/रफेस्टिवल सीजन में कूपन के प्रथम विजेता बने ललित
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रफेस्टिवल सीजन में कूपन के प्रथम विजेता बने ललित \\\\टं३३ी१त्र/र दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस में ग्राहकों को मिला उपहारफोटो संख्या- 25फोटो परिचय:::::::::::::::::::::दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस में कूपन योजना का ग्राहक को मिला उपहारदरभंगा: दुर्गा पूजा से लेकर छठ के बीच दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को उपहार दिया […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रफेस्टिवल सीजन में कूपन के प्रथम विजेता बने ललित \\\\टं३३ी१त्र/र दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस में ग्राहकों को मिला उपहारफोटो संख्या- 25फोटो परिचय:::::::::::::::::::::दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस में कूपन योजना का ग्राहक को मिला उपहारदरभंगा: दुर्गा पूजा से लेकर छठ के बीच दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को उपहार दिया गया. सुपौल बाजार बसस्टैंड स्थित उक्त दुकान में कूपन योजना का लक्की ड्रा निकाला गया. जिसमें हरौली के ललित कुमार को प्रथम उपहार के रूप में फ्रीज दिया गया. जबकी दूसरे उपहार के विजेता राम चौधरी को एलईडी टीवी और शेखपुरा सुपौल के नूरआलम को जूसर मिक्सर दिया गया. उपहार लेने के बाद ग्राहक का चेहरा खुशी से खिल उठा. दुकानदार भुवन झा ने बताया कि दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर में ग्राहकों का भरपूर ख्याल रखा जाता है। मन पंसद टीवी, फ्रीज,जूसर के अलावा सोफा सेट, आलमीरा, कुर्सी, डायनिंग टेबुल का आर्कषक रेंज के कारण कम समय में ही यह दुकान ग्राहकों की पहली पसंद बन गयी है. दुकानदार ने एक बार जरुर दुकान में आने की अपील ग्राहकों से की है.