\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकिसानों को कृषि यंत्रों की खरीददारी पर मिलंेंगे अनुदान
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकिसानों को कृषि यंत्रों की खरीददारी पर मिलंेंगे अनुदान \\\\टं३३ी१त्र/रबहादुरपुर, दरभ्ंागा : कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही यंत्रीकरण मेला मेें शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को लेकर विभाग पूरी तरह कमर कस चुकी है. इसको लेकर जिला कृ षि ादाधिकारी आर के राय ने मंगलवार को जिले के सभी यंत्र विके्र ताओं के साथ […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकिसानों को कृषि यंत्रों की खरीददारी पर मिलंेंगे अनुदान \\\\टं३३ी१त्र/रबहादुरपुर, दरभ्ंागा : कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही यंत्रीकरण मेला मेें शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को लेकर विभाग पूरी तरह कमर कस चुकी है. इसको लेकर जिला कृ षि ादाधिकारी आर के राय ने मंगलवार को जिले के सभी यंत्र विके्र ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसमें यंत्र संबंधित कई दिशा निर्देश दिये गये. सभी यंत्र विक्रेताओं को लक्ष्य के अनुरुप कृषि यंत्र मेला में उपलब्ध कराने सहित क ई दिशा निर्देश दिये. डीएओ श्री राय ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रख्ंाडों के किसानों के बीच 6 करोड़ 75 लाख रुपये अनुदान का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. जिसमें अभी तक 2 करोड़ 20 लाख रुपये अनुदान किसानों को उपलब्ध करा दिया है. इसके लिए जिले के सभी कृषि समन्वयक को दो दिनों के अंदर यंत्रों का सत्यापन कर देंेगे. सत्यापन मेंं विलंब करनेवाले कृ षि समन्वयकों को चिह्नित कर कार्रवाई करते हुए टर्मिनेट करने के लिए विभाग को लिख जायेेगा.