प्रतियोगिता में चुने गये अव्वल प्रतिभागी
प्रतियोगिता में चुने गये अव्वल प्रतिभागी हायाघाट : संकुल संसाधन केन्द्र कन्या मध्य विद्यालय हायाघाट में मंगलवार को तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ हरिशंकर झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ सीआरसीसी गौड़ी शंकर चौधरी के नेतृत्व में हुए खेलकूद में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय पौराम […]
प्रतियोगिता में चुने गये अव्वल प्रतिभागी हायाघाट : संकुल संसाधन केन्द्र कन्या मध्य विद्यालय हायाघाट में मंगलवार को तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ हरिशंकर झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ सीआरसीसी गौड़ी शंकर चौधरी के नेतृत्व में हुए खेलकूद में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय पौराम के शशिकान्त साह, बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विलासपुर के यासमीन ने प्रथम स्थान लायी़ 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय अकराहा के पंकज सहनी, बालिका वर्ग में रिंकू कुमारी ने प्रथम स्थान पायी़ वहीं चित्रांकन में कन्या मध्य विद्यालय हायाघाट के मुरारी कुमार व मध्य विद्यालय विलासपुर के अनुपम ने प्रथम स्थाल लाया़ इस मौके पर संकुल प्रभारी उषा कुमारी, रमाकान्त झा, घनश्याम प्रसाद सिंह, तब्सुम प्रवीण, कमलेश झा आदि मौजूद थे़