राजीव आवास व शौचालय नर्मिाण को 252 का चयन

राजीव आवास व शौचालय निर्माण को 252 का चयन सभी लाभुकों को मिला प्रथम किस्त दरभंगा : राजीव आवास योजना (शहरी) के 52 तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण को 200 लाभुकों का चयन किया गया है. इन सभी लाभुकों को आरटीजीएस के तहत पहली किस्त का भुगतान भी बुधवार को उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 9:12 PM

राजीव आवास व शौचालय निर्माण को 252 का चयन सभी लाभुकों को मिला प्रथम किस्त दरभंगा : राजीव आवास योजना (शहरी) के 52 तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण को 200 लाभुकों का चयन किया गया है. इन सभी लाभुकों को आरटीजीएस के तहत पहली किस्त का भुगतान भी बुधवार को उनके खातों में कर दिया गया. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 9, 17, 21, 22, 26, 32 एवं 48 के राजीव आवास योजना (शहरी) के कुल 52 लाभार्थियों को पहली किस्त का भुगतान 86 हजार 340 की दर से आरटीजीएस के माध्यम से सभी के खातों में किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य वार्डों के लाभुकों की सूची तैयार कर उनलोगों को संंबंधित कागजात जमा करने को कहा गया है. शौचालय निर्माण को 200 का चयनस्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न वार्डों के 200 लाभार्थियों का चयन शौचालय निर्माण के लिए किया गया है. जिन लाभार्थियों ने इससे संबंधित सभी कागजात जमा किये हैं, ऐसे 200 लाभार्थियों के पहली किस्त की राशि 7500 रुपये खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया गया है. शेष लाभुकों के चयन की प्रक्रिया एवं उनके द्वारा जमा किये गये कागजातों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version