\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसेवानिवृत्त एचएम को दी भावभीनी विदाई
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसेवानिवृत्त एचएम को दी भावभीनी विदाई \\\\टं३३ी१त्र/रतारडीह: प्रखंड के लगमा स्थित कन्या मध्य विद्यालय लगजोरा में बुधवार को प्रखंड प्रमुख बलराम सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रामदुलारी देवी को सेवानिर्वृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर लगमा सहित आसपास के गांवों के गणमान्य, शिक्षक, […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसेवानिवृत्त एचएम को दी भावभीनी विदाई \\\\टं३३ी१त्र/रतारडीह: प्रखंड के लगमा स्थित कन्या मध्य विद्यालय लगजोरा में बुधवार को प्रखंड प्रमुख बलराम सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रामदुलारी देवी को सेवानिर्वृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर लगमा सहित आसपास के गांवों के गणमान्य, शिक्षक, राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. मिथिला की परंपरानुरूप फूल-माला और चादर से उन्हें सम्मानित किया गया. विगत चालीस साल के उनके कार्यकाल में विद्यालय में योगदान को लेकर उनकी कर्तव्यपरायणता की सराहना की. वहीं रामदुलारी देवी ने क्षेत्रवासियों से मिले सहयोग व समर्थन के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख बलराम सिंह, बीडिओ महताब अंसारी, पशुपति झा, रामविनोद चौधरी, मिथिलेश सिंह, अमरजी झा, विद्यानंद सिंह, रमन कुमार झा, बबलू चौधरी, मुकेश साफी, रामबहादुर सिंह आदि ने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र चौधरी तथा प्रमोद झा ने संचालन किया.