profilePicture

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचलाया गया स्वच्छता अभियान

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचलाया गया स्वच्छता अभियान \\\\टं३३ी१त्र/रकुशेश्वरस्थान- प्रखण्ड क्षेत्र के हिरणी गांव स्थित ऑगनबाड़ी केन्द्र सं.77 पर जिला स्थापना दिवस के मौके पर सफाई स्वच्छता व हाथ धुलाई अभियान सीडीपीओ उषा कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रामशोभा देवी सहित कइ ऑगनवाड़ी सेविका सहायिका मौजूद थी.कुशेश्वरस्थान पूर्वी : जिला स्थापना दिवस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 9:44 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रचलाया गया स्वच्छता अभियान \\\\टं३३ी१त्र/रकुशेश्वरस्थान- प्रखण्ड क्षेत्र के हिरणी गांव स्थित ऑगनबाड़ी केन्द्र सं.77 पर जिला स्थापना दिवस के मौके पर सफाई स्वच्छता व हाथ धुलाई अभियान सीडीपीओ उषा कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रामशोभा देवी सहित कइ ऑगनवाड़ी सेविका सहायिका मौजूद थी.कुशेश्वरस्थान पूर्वी : जिला स्थापना दिवस के मौके पर निर्देश के वावजूद कई विधालय व ऑगनवाड़ी केन्द्र पर स्वच्छता अभियान नहीं चलाया गया. जिला से जारी निर्देश के वावजूद भी प्राथमिक विधालय करोतवा,प्राथमिक विधालय बहेड़ा मुसहरी सहित कई विधालय में स्वच्छता अभियान नहीं चलाकर डीएम के निर्देश की अनदेखी की गयी है.बहेड़ी : पीएम के स्वच्छता अभियान को लेकर बुधवार को जगह जगह विद्यालय से लेकर अंगनवाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली. इस मौके पर हाथ में तख्तियां लिए छात्र स्वच्छता संबंधी नारे लगा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version