वाहन चेकिंगअभियान चला

वाहन चेकिंगअभियान चला हनुमाननगर : वरीय पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी के निर्देश पर विसनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बिना हेलमेट और बिना जूता के पकड़े गये बाईक चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया साथ ही बिना कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े गये वाहन को दण्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 10:00 PM

वाहन चेकिंगअभियान चला हनुमाननगर : वरीय पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी के निर्देश पर विसनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बिना हेलमेट और बिना जूता के पकड़े गये बाईक चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया साथ ही बिना कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े गये वाहन को दण्ड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया. पेंटिंग प्रतियोगिता आयेाजित बिरौल : बीआरसी मुख्यालय में जिला स्थापना दिवस को लेकर 8 उच्च विद्यालय के पंद्रह छात्रों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोयलाजान के मोहन कुमार साह ने बेहतर प्रदर्शन किया. इसको बीईओ जय जय राम राय ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर ले जायंेंगे. भेजे जायेंगे नियुक्ति पत्र बिरौल : हाईकोर्ट के दिये गये निर्देश पर चतुर्थ उर्दू शिक्षक का नियोजन पत्र दो दिनो के अंदर अभ्यर्थिर्यां के घर पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जायेंगें. इसकी जानकारी बीईओ ने दी. ़मालूम हो कि स्पेशल उर्दू के लिए 22 पद पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version