आज बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरी

दरभंगा : जिला स्थापना दिवस के मौके पर 31 दिसंबर की सुबह विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के द्वारा स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी. सभी विद्यालय प्रधान और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक प्रभात फेरी निकालने के लिए निर्देशित किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:46 AM

दरभंगा : जिला स्थापना दिवस के मौके पर 31 दिसंबर की सुबह विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के द्वारा स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी. सभी विद्यालय प्रधान और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक प्रभात फेरी निकालने के लिए निर्देशित किया गया है.

मूत्रालय नहीं है, दीवार की ओट में जाइये!
दरभंगा. समाहरणालय परिसर में मूत्रालय एवं शौचालयों की घोर कमी है. अधिकारी वर्ग के लिए एक-दो शौचालय चालू हालत में है, लेकिन कर्मचारियों के लिए न तो शौचालय का इंतजाम है न ही मूत्रालय का. इसको लेकर कई बार चर्चाएं तो हुई लेकिन इंतजाम नहीं हो सके. कर्मचारियों की मानें तो मूत्रालय की व्यवस्था नहीं रहने से दीवारों के पीछे कोने में मूत्र त्यागना मजबूरी है.
इसमें सर्वाधिक समस्या महिला कर्मियों को हो रही है. कहने को समाहरणालय के सटे सार्वजनिक शौचालय है, लेकिन गंदगी व्याप्त रहने से इसका लाभ कर्मी नहीं उठा पा रहे. महिला कर्मियों की समस्या तो और विकट है, उन्हें मूत्र त्यागने के लिए बस स्टैंड के समीप सार्वजनिक शौचालय में जाना होता है,
जहां कतार रहने से समस्या झेलनी पड़ती है. यूं तो बांस से घेर कर परिसर के एक कोने में इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया गया है, लेकिन दीवार या कमरा नहीं होने से स्थिति शर्मनाक बनी रहती है. मालूम हो कि प्रतिदिन समाहरणालय परिसर में कार्यरत सैंकड़ों कर्मी के अलावा सैंकड़ों लोग किसी न किसी काम से यहां पहुंचते हैं, जिसे मल-मूत्र त्यागने में भारी समस्या हो रही है.
नगर परिषद चुनाव के प्रेक्षक बने डीडीसी
दरभंगा. बेनीपुर नगर परिषद आम चुनाव में डीडीसी विवेकानंद झा को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने इस बाबत पत्र भेजकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जारी पत्र में आयोग के सचिव ने प्रेक्षक के रूप में तैनात किये गये डीडीसी श्री झा को स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version