172 शिक्षकों को मिली वरीय वेतनमान की हरी झंडी

दरभंगा : जिले के 172 शिक्षकों को वरीय वेतनमान एवं 26 शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति को हरी झंडी मिली. वहीं एचएम पद पर पदस्थापन में 24 याचिकाकर्ता को प्रथमत: लाभ निदेशालय के मार्गदर्शन के बाद मिलेगा. इन्हें यह लाभ प्रोन्नति के निर्णय के समय से मिलेगा. जबकि गजट के प्रावधान के अनुसार सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:47 AM

दरभंगा : जिले के 172 शिक्षकों को वरीय वेतनमान एवं 26 शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति को हरी झंडी मिली. वहीं एचएम पद पर पदस्थापन में 24 याचिकाकर्ता को प्रथमत: लाभ निदेशालय के मार्गदर्शन के बाद मिलेगा. इन्हें यह लाभ प्रोन्नति के निर्णय के समय से मिलेगा. जबकि गजट के प्रावधान के अनुसार सूची में शामिल शिक्षकों को लाभ निर्णय क बाद मिलेगा. समाहरणालय में डीइओ दीपनारायण यादव की अध्यक्षता वाली प्रोन्नति समिति ने निर्णय लिया.

चार सदस्यीय समिति ने यह भी निर्णय लिया कि एससीएसटी का आरक्षण नीति क्लीयर नहीं है. इसीलिए एचएम पद पर पदस्थापन का निर्णय मार्गदर्शन के बाद ही होगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समिति की कार्यवाही की प्रति निदेशालय को भेजा जाय. वहीं 12 वर्षों के वरीय वेतनमान एवं 24 वर्षों के प्रवरण वेतनमान के संबंध में सभी बीइओ से प्रमाण पत्र लिया जायेगा कि इसमें कोई छूटा नहीं है, तभी इसपर अंतिम आदेश निर्गत होगा.

बैठक में डीपीओ स्थापना दिनेश साफी,वरीय सहायक सुनीता सुमन के अलावा एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर मौजूद थे. बैठक में वरीय एवं प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नत शिक्षकों की सूची सार्वजनिक करने का भी निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version