आज सुबह स्वच्छता यात्रा में लें हस्सिा : डीएम
आज सुबह स्वच्छता यात्रा में लें हिस्सा : डीएम जिला के स्थापना दिवस पर शामिल होंगे आम लोग दरभंगा. पहली जनवरी को जिला स्थापना दिवस के मौके पर स्वच्छता यात्रा सुबह 7.30 बजे लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम से निकाली जायेगी. यह यात्रा स्वच्छता पर आधारित है. जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ आमलोगों को […]
आज सुबह स्वच्छता यात्रा में लें हिस्सा : डीएम जिला के स्थापना दिवस पर शामिल होंगे आम लोग दरभंगा. पहली जनवरी को जिला स्थापना दिवस के मौके पर स्वच्छता यात्रा सुबह 7.30 बजे लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम से निकाली जायेगी. यह यात्रा स्वच्छता पर आधारित है. जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ आमलोगों को भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान डीएम ने किया है. यह स्वच्छता यात्रा स्टेडियम से निकलकर नाका नंबर 6, डीएमसीएच होते हुए कर्पूरी चौक, बेंता चौक, लहेरियासराय टाव होते हुए पुन: स्टेडियम पहुंचेगी. सुबह 11 बजे आयोजित होगा ब्लड डोनेशन कैंप जिला स्थापना दिवस पर डीएम एवं अन्य वरीय पदाधिकारी अपना रक्तदान करेंगे. इस शिविर का आयोजन डीमएसीएच के रक्त अधिकोष में किया गया हे. इसमें रक्तदान करने वाले को आह्वान करते हुए डीएम बाला मुरूगन डी ने कहा कि रक्तदान महादान है, यह जनहित में है.