10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रजिला स्थापना दिवस : सब्जी व फल काउंटर आकर्षण का केंद्र

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रजिला स्थापना दिवस : सब्जी व फल काउंटर आकर्षण का केंद्र \\\\टं३३ी१त्र/रकृषि विभाग ने लगाया 40 स्टॉलफोटो संख्या- 17परिचय- सब्जी स्टॉल का निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी व खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी व अन्य बहादुरपुर : कृषि विभाग द्वारा लगाये यांत्रिकीकरण मेला में पहली बार विभिन्न प्रखंडों के किसानों ने सब्जी व फल […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रजिला स्थापना दिवस : सब्जी व फल काउंटर आकर्षण का केंद्र \\\\टं३३ी१त्र/रकृषि विभाग ने लगाया 40 स्टॉलफोटो संख्या- 17परिचय- सब्जी स्टॉल का निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी व खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी व अन्य बहादुरपुर : कृषि विभाग द्वारा लगाये यांत्रिकीकरण मेला में पहली बार विभिन्न प्रखंडों के किसानों ने सब्जी व फल के उत्कृष्ट उत्पादन प्रदर्शन का केंद्र बना रहा. जिले के विभिन्न प्रखंडों से किसानों ने अपनी खेतों में उत्पादन किये गये बड़े साइजों का फल व सब्जी प्रदर्शनी में रखे थे. लेडी पपीता व टिसू कल्चर, केले के पौधे की भी किसानों ने जमकर खरीददारी की. नगर विकास एवं आवास मंत्री सह प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया. प्रभारी मंत्री श्री हजार ने मेला में लगोय गये विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचकर यंत्रों की जानकारी लेते हुए किसानों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान मेला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों से यंत्र लेने में यदि कोई परेशान हो तो बतायें. प्रभारी मंत्री सदर प्रखंड के खरूआ के किसान मो सगीर को ट्रैक्टर का चाबी सौंपा एवं गौड़ाबौराम के किसान कबीर साह को रीपर वाइडर सौंपा गया. यंत्र की चाबी मिलते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे. कृषि विभाग ने दो दिवसीय यांत्रिकीकरण के लिए विभिन्न यंत्रों के लिए 40 स्टॉल लगाये थे. इस मेला मंे जिला के विभिन्न प्रखंडों के किसानों ने खेती से संबंधित उपकरणों की जमकर खरीददारी की. मेला में सबसे अधिक किसानों का झुकाव चेपकटर, पंपसेट, लपेटा सिंचाई पाइप की खरीददारी की. घनश्यामपुर प्रखंड के लाल ठाकुर, बहादुरपुर प्रखंड के राघवेंद्र झा, बिरौल के रामशंकर ठाकुर आदि किसानों ने बताया कि हमलोग लपेटा सिंचाई पाइप के लिए आवेदन किया था. मेले में पहुुंचने से पूर्व ही इसकी सूचना मोबाइल से मिल गयी थी. जिला कृषि पदाधिकारी राम किशोर राय ने बताया कि दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण लगाया गया है. मेला से पूर्व ही जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 15 सौ किसानों का परमिट जारी कर दिये गये हैं. दो दिवसीय मेला में 2 करोड़ रुपये किसानों के बीच अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. उद्घाटन के मौके पर संयुक्त कृषि निदेशक विजय कुमार, डीएओ आरके राय, जिला उद्यान पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, आत्मा निदेशक पूणेंदु नाथ झा, सहायक कृषि पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार झा सहित सभी यंत्र विक्रेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें