19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खाते से फर्जी निकासी की शिकायत

बैंक खाते से फर्जी निकासी की शिकायत बैंक एजेंट पर लगा कमीशनखोरी का आरोपतारडीह: उत्तर ग्रामीण बैंक मछैता के उप शाखा बैका से फर्जी तरीके से राशि निकासी की खाताधारक झमेली साह ने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से किया है. उत्तर ग्रामिण बैंक के बीसी शाखा बैका में खाताधारक बैका गांव निवासी मोल्हा साह के […]

बैंक खाते से फर्जी निकासी की शिकायत बैंक एजेंट पर लगा कमीशनखोरी का आरोपतारडीह: उत्तर ग्रामीण बैंक मछैता के उप शाखा बैका से फर्जी तरीके से राशि निकासी की खाताधारक झमेली साह ने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से किया है. उत्तर ग्रामिण बैंक के बीसी शाखा बैका में खाताधारक बैका गांव निवासी मोल्हा साह के पुत्र झमेली साह ने इसमें कहा कि उनके खाता (1004461030019201) पर दिनांक 26़ 05़ 2015 को 6200 रुपया जमा था. आजतक उन्होंने इसमें से राशि की निकासी नहीं की गयी, जबकि उक्त खाता से 6200 रू. की फर्जी निकासी कर ली गई है. इधर इसकी पुष्टि शाखा प्रबंधक राजेन्द्र लाल दास ने की है. प्रबंधक श्री दास ने खाताधारी को बताया कि बैंक में इस संबंध में शपथ पत्र जमा करने के बाद ही जांच कर संबधित लोगों पर कार्रवाई की जा सके गी. वहीं शाखा के ऐजंेट फैजुल बारी ने बताया कि उक्त खाताधरी ने आज तक कोई राशि जमा ही नहीं की और ना ही उसके खाता से कोई राशि की निकासी की गई है. वहीं पंचायत के मुखिया पवुरन पासवान ने भी बीसी शाखा एजेंट पर आरोप लगाया कि मनरेगाा योजना की राशि भी उक्त बैंक में खाताधारी के खाता पर कुल 35964 रू0 जमा किया गया है, लेकिन मजदूरों कोे राशि भुगतान के नाम पर दस प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है. कमीशन नहीं दिये जाने के कारण 21 जुलाई 2015 से आंवटित राशि का वितरण मजदूरों को नहीं किया जा रहा है. इसकी शिकायत मजदूरांे ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें