\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआंगनवाड़ी केंद्रों से निकली प्रभातफेरी
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआंगनवाड़ी केंद्रों से निकली प्रभातफेरी \\\\टं३३ी१त्र/रस्वच्छ व कुपोषणमुक्त जिला बनाने का संकल्पफोटो. 30परिचय. प्रभातफे री का नेतृत्व करती सीडीपीओ अलीनगर: जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के विभिन्न आंगनबाड़ी के द्रों से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके माध्यम से कुपोषणमुक्त एवं स्वच्छ जिला बनाने का संकल्प लिया गया. हरिसंगपुर पंचायत के केंद्र संख्या 87 […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआंगनवाड़ी केंद्रों से निकली प्रभातफेरी \\\\टं३३ी१त्र/रस्वच्छ व कुपोषणमुक्त जिला बनाने का संकल्पफोटो. 30परिचय. प्रभातफे री का नेतृत्व करती सीडीपीओ अलीनगर: जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के विभिन्न आंगनबाड़ी के द्रों से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके माध्यम से कुपोषणमुक्त एवं स्वच्छ जिला बनाने का संकल्प लिया गया. हरिसंगपुर पंचायत के केंद्र संख्या 87 एवं 88 से निकाली गयी प्रभातफेरी का नेतृत्व स्यवं सीडीपीओ सारिका कुमारी कर रही थीं. इसमें सेविकायें क्र मश: सुधा कुमारी एवं गुलशन आरा के अलावा सम्बंधित के द्रों के बच्चों के साथ सहायिकायें भी शामिल थीं. इसमें शामिल बच्चों के हाथों में स्लेट तथा बैनरों पर नारे लिखे थे. नारों में कुपोषणमुक्त और स्वच्छ जिला बनाने पर बल दिया गया. अन्य केंद्रों से भी सेविकाओं के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाले जाने की सूचना है. दूसरी ओर प्रखण्ड मुख्यालय में भी जिला स्थापना दिवस का एहसास प्रखण्ड व अंचल कार्यालय के रंग-रोगन व सजावट देखकर हुआ.