योजना बनाकर उसे जमीन पर उतारें, राशि हम देंगे : मंत्री

योजना बनाकर उसे जमीन पर उतारें, राशि हम देंगे : मंत्री \\\\टं३३ी१त्र/रजिला स्थापना के 142 वां वर्षगांठ पर बोले मंत्रीकार्यक्रम में पहुंचे सूबे के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रीफोटो- 18 परिचय- उद्घाटन करते मंत्री व अन्यदरभ्ंागा : सूबे के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री ने कहा कि विभाग में नगर विकास योजनाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:40 PM

योजना बनाकर उसे जमीन पर उतारें, राशि हम देंगे : मंत्री \\\\टं३३ी१त्र/रजिला स्थापना के 142 वां वर्षगांठ पर बोले मंत्रीकार्यक्रम में पहुंचे सूबे के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रीफोटो- 18 परिचय- उद्घाटन करते मंत्री व अन्यदरभ्ंागा : सूबे के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री ने कहा कि विभाग में नगर विकास योजनाओं के लिए राशि की कमी नहीं है. आप योजना बनाकर उसे जमीन पर उतारने का संकल्प लें, राशि हम देंगे. यह बातें उन्होंने गुरुवार को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए कही. स्थानीय नेहरु स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह मंे बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों क ो जनता के प्रति जबावदेह बनना होगा. नये वर्ष मेें संकल्प लें कि सरकार की योजनाआंे को जमीन पर लागू करेंगे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मिथिला की संस्कृति समूचे विश्वव मंे प्रसिद्ध है. मधुर बोली और सरलता यहां की पहचान है. इस परंपरा को हमें जीवित रखना है. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ अतिथियों ने किया. कार्यक्रम में मौजूद सूबे के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सरकार गरीब तबकों के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुक होना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र मंे सुधार को ले काफी सजग है. बिजली की व्यवस्था में सुधार हुए हैं. हमें इन सुविधाओं का लाभ लेकर वर्त्तमान का आकलन कर एवं भविष्य की नीतियों का निर्धारण करें. कार्यक्रम में मौजूद नगर विधायक संजय सरावगी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री से फुटपाथी दुकानदारों की समस्या और नगर निगम में आवश्यक सामग्री मुहैया कराने का आह्वान किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए डीएम बालामुुरुगन डी ने कहा कि स्थाना दिवस की 142 वां वर्षगांठ पर हमें जिला को और ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए इसे पूर्ण रुपेण स्वच्छता से जोड़कर मनाने का आह्वान किया. इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत डीएम, डीडीसी विवेकानंद झा, एसडीसी रवींद्र कु मार दिवाकर, एसएसओमी ने पाग चादर और पुष्प गुच्छ देकर किया. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष भोला सहनी, मेयर गौड़ी पासवान, पूर्व विधान पार्षद डा. विनोद कुमार चौधरी, सहायक समाहर्ता अभिलाषा शर्मा, सिटी एसपी हर किशोर राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. आमंत्रित सदस्यों में रीता सिंह सहित कई वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि और राजा पासवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व आम लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version