\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआदर्श मध्य वद्यिालय में चला स्वच्छता अभियान
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआदर्श मध्य विद्यालय में चला स्वच्छता अभियान \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो संख्याझ्र 07परिचयझ्र आदर्श मध्य विद्यालय में बच्चों को सफाई का गुर सिखाते शिक्षिका दरभंगा : स्कूलों में चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत लहेरियासराय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के विभिन्न पहलूओं को बताया गया. मध्याह्न भोजन के डीपीओ संग्राम सिंह एवं नगर बीइओ […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआदर्श मध्य विद्यालय में चला स्वच्छता अभियान \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो संख्याझ्र 07परिचयझ्र आदर्श मध्य विद्यालय में बच्चों को सफाई का गुर सिखाते शिक्षिका दरभंगा : स्कूलों में चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत लहेरियासराय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के विभिन्न पहलूओं को बताया गया. मध्याह्न भोजन के डीपीओ संग्राम सिंह एवं नगर बीइओ छट्ठू यादव के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने अभियान चलाया गया. बच्चों को खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद हाथ को साफ से धोने के लिए प्रेरित किया गया. स्कूली बच्चे नियमित स्नान करायें, बालों में तेल डाले व कंघी करें इसकी आवश्यकताओं पर ध्यान दिलाया गया. बच्चों को नियमित कपड़ा की साफझ्रसफाई एवं नाखून कटे रहने पर जोर दिया गया. मौके पर बीआरपी फिरोज आलम, सीआरसीसी कपिलेश्वर मंडल, मनोज कुमार आदि ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया.