संक्षप्ति खबरें ::::::::::::::::::::::::::
संक्षिप्त खबरें :::::::::::::::::::::::::: \\\\टं३३ी१त्र/रनिकाली गयी प्रभात फेरी कुशेश्वरस्थान पूर्वी : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर कुशेश्वरस्थान मध्य विद्यालय बालक के प्रभारी प्रधानाध्यापक शोभाकान्त शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र – छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित नारे भी लगाये. शिक्षक ललितेश्वर प्रसाद, मो. खालिद, मो. मंजूर आलम, […]
संक्षिप्त खबरें :::::::::::::::::::::::::: \\\\टं३३ी१त्र/रनिकाली गयी प्रभात फेरी कुशेश्वरस्थान पूर्वी : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर कुशेश्वरस्थान मध्य विद्यालय बालक के प्रभारी प्रधानाध्यापक शोभाकान्त शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र – छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित नारे भी लगाये. शिक्षक ललितेश्वर प्रसाद, मो. खालिद, मो. मंजूर आलम, रौशन कुमार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल थे.मंत्री का किया भव्य स्वागतहायाघाट. मंत्री महेश्वर हजारी के बुधवार को पटना से दरभंगा जाने के क्र म में जदयू नेता शफीउर रहमान ऊर्फ बौआ मियां के नेतृत्व में हायाघाट के महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जटमलपुर में भव्य स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गुलाम शाहिद, शाहबुद्दीन कादरी, महफूज आलम, मो नदीम, शकील खा, बमबम झा, सुधीर गुप्ता आदि ने माला पहना कर स्वागत किया.वाहन चेकिंग में तीन बाइक जब्त हायाघाट : लहेरियासराय -बहेड़ी मुख्य मार्ग पर गुरु वार को वाहन चेकिंग के दौरान एपीएम थाना की पुलिस ने आनंदपुर चौक के समीप बिना कागजात के तीन मोटर साइकिल को जब्त किया. वही दूसरी और हायाघाट की पुलिस ने भी थाने के समीप बिना कागज के तीन वाहन सवार को पकड़ा. दोनों थानाध्यक्षांे ने बताया कि इसका प्रतिवेदन डीटीओ को भेजा गया है.नवाह कीर्तन शुरु हायाघाट : नववर्ष की पूर्व संध्या पर होरलपट्टी गांव के ब्रहृमस्थान परिसर में काली दुर्गे राधे श्याम के नाम का नवाह कीर्तन शुरू किया गया.वाहन जांच में दो बाइक जब्तजाले : जिला में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधि के मद्देनजर जिला पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार स्थानीय की पुलिस ने इन दिनों थाना क्षेत्र के विभिन्न मागोंर् से गुजरने वाले वाहनों पर विशेष नजर रख रही है़ इसी क्रम में वृहस्पतिवार को स्थानीय थाना की पुलिस ने एसआइ अमरेन्द्र कुमार व एएसआई हरिद्वार पांडेय के नेतृत्व में ब्र?ापुर हाई स्कुल के समीप तथा थाना मोड़ के पास बने चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया़ इस जांच के दौरान पुलिस ने दोनों चेक पोस्ट से एक-एक बाईक कागजात के आभाव में जब्त कर लिया़ थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया की जब्त किय गए वाहन का प्रतिवेदन शुक्रवार को डीटीओ कार्यालय भेजा जाएगा़विवाद में तीन महिला सहित छह जख्मीजाले : स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव में बच्चों द्वारा रास्ते पर पानी गिराने को लेकर दो परिवार के लोगों के बीच हुए विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी़ इसमें एक परिवार के भूल्ली देवी (75 वर्ष), सोनफी चौपाल (55 वर्ष), प्रेम चौपाल (50 वर्ष), उर्मिला देवी (45 वर्ष), देवू चौपाल (35 वर्ष) एवं पिंकी देवी (30 वर्ष) गंभीर रुप से जख्मी हो गयी़ सभी को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इन सभी इलाज चल रहा है़ सोनफी चौपाल ने बताया कि छोटे बच्चों द्वारा पानी गिरा दिये जाने की वजह से उसका पड़ोसी दिनेश चौपाल एवं सुरेन्द्र चौपाल एवं उसके परिवार के अन्य लोग मिल कर उसे एवं उसकी मां, भाई एवं भाई की पत्नी, भतीजा एवं भतीजे की पत्नी को जख्मी किया है़