ठेंगौल को हरा कुम्हरौली पहुॅची फाईनल में
ठेंगौल को हरा कुम्हरौली पहुॅची फाईनल में \\\\टं३३ी१त्र/रजाले : स्थानीय सुखाई पोखरा स्थित ग्रीन पार्क मैदान में चल रहे साउथ मोहल्ला क्रिकेट कप के दूसरे सेमी फाईनल मैच में गुरुवार को ठेंगौल की टीम को कुम्हरौली की टीम ने 90 रनों से हराया़ निर्धारित बीस ऑभरों के मैच में पहले टॉस जीतकर कुम्हरौली के कप्तान […]
ठेंगौल को हरा कुम्हरौली पहुॅची फाईनल में \\\\टं३३ी१त्र/रजाले : स्थानीय सुखाई पोखरा स्थित ग्रीन पार्क मैदान में चल रहे साउथ मोहल्ला क्रिकेट कप के दूसरे सेमी फाईनल मैच में गुरुवार को ठेंगौल की टीम को कुम्हरौली की टीम ने 90 रनों से हराया़ निर्धारित बीस ऑभरों के मैच में पहले टॉस जीतकर कुम्हरौली के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ पहले बल्लेबाजी करते हुए कुम्हरौली की टीम ने 19 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी़ जबाब में उतरी ठेंगौल की टीम केवल 10 ओवर में ही 27 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी़ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुम्हरौली के कामरान को 36 गेंदों पर 42 रन बनाने को लेकर मेराज के हाथों दिया गया़ यह जानकारी टुर्नामेन्ट के अजहर ने दी़