डीएमसीएच को स्वच्छ रखने का टास्क मिला एचएम को
डीएमसीएच को स्वच्छ रखने का टास्क मिला एचएम को दरभंगा. डीमएसीएच के प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डा. वीएस प्रसाद ने गुरुवार को सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों (एचएम) को अपने-अपने वार्डों को स्वच्छ और पुख्ता इंतजाम को लेकर आदेश जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि वार्डों और परिसरों में गंदगी नहीं रहे, इसर विशेष ध्यान […]
डीएमसीएच को स्वच्छ रखने का टास्क मिला एचएम को दरभंगा. डीमएसीएच के प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डा. वीएस प्रसाद ने गुरुवार को सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों (एचएम) को अपने-अपने वार्डों को स्वच्छ और पुख्ता इंतजाम को लेकर आदेश जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि वार्डों और परिसरों में गंदगी नहीं रहे, इसर विशेष ध्यान देना है. मालूम हो कि गत निरीक्षण में डीएम ने गंदगी को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधकों को फटकार लगायी थी. प्रभारी अस्पताल अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है.