गौपालन में लालबाबू झा प्रथम तो सब्जी में ललित

दरभंगा : पशुपालकों की प्रदर्शनी में भैंस, बैल और गाय पालकों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. भैंस पालन में सर्वप्रथम मनोज कु मार यादव डिलाही रहे. जबकि दूसरे नंबर पर बहादुरपुर के लालबाबू झा तथा तीसरे स्थान पर सदर प्रख्ंाड के संजय यादव रहे. गौ पालकों में पहला स्थान लाल बाबू झा बहादुरपुर को हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 2:32 AM

दरभंगा : पशुपालकों की प्रदर्शनी में भैंस, बैल और गाय पालकों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी.

भैंस पालन में सर्वप्रथम मनोज कु मार यादव डिलाही रहे. जबकि दूसरे नंबर पर बहादुरपुर के लालबाबू झा तथा तीसरे स्थान पर सदर प्रख्ंाड के संजय यादव रहे. गौ पालकों में पहला स्थान लाल बाबू झा बहादुरपुर को हासिल हुआ. दूसरे स्थान पर बहेड़ी के मोहन कुमार सिंह तथा तीसरे स्थान पर हनुमाननगर के संतोष कुमार पहुंंचे.
इसी प्रकार सब्जी उत्पादन में सिंहवाड़ा प्रख्ंाड के मनिकौली निवासी ललित कुमार का केला रहा.
जबकि दूसरे नंबर पर बहेड़ी प्रखंड के किसान विमल प्रसाद सिंह का पत्ता गोभी रहा. तीसरा नंबर बहेड़ी के 1.300 ग्राम का मूली लाने वाले किसान कैलाश कुमार को हासिल हुआ.
सभी विजेता प्रतियोगियों को सहायक समाहर्त्ता अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं डीडीसी विवेकानंद झा ने पुरस्कृत किया.
खूब भाया लोगों को पकौड़ी-लिट्टी व जलेबी
स्थापना दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग के ओर से कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय केवटी की छात्राओं के द्वारा लगाये गये पकौड़ी-लिट्टी और जलेबी के स्टॉल पर खूब भीड़ जुटी. इन स्टॉल पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया जा रहा था. स्टॉल पर पहुंचे मंत्री व अधिकारियों ने भी इसका स्वाद चखा.
समारोह में बंटा 345 भूमिहीनों को बासगीत पर्चा
समारोह में जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने 10 से अधिक भूमिहीन गरीबों के बीच पर्चा एवं भूमि की रसीद सौंपा. राजस्व विभाग ने पदाधिकारी एमजेड हसन ने बताया कि सभी को 4 डिसमिल भूमि क्रय कर सरकार ने दी है. इसके लाभार्थियों की संख्या 345 है.
शेष लाभुकों को सीओ के माध्यम से पर्चा दिया जायेगा. इसके अलावा कन्या सुरक्षा बांड की राशि का चेक 5 लाभुकों को दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 10 लाभुकों को चेक सौंपा गया.
इसके अतिरिक्त परिक्रमी विधि के लाभुकों को 10-10 हजार का चेक, गव्य विकास योजना के लाभुकों, स्वच्छता अभियान के लाभुकों को शौचालय निर्माण की राशि दी गयी.
जबकि अंतर्जातीय विवाह योजना मद के तीन लाभुकों को भी 50-50 हजार क ी राशि दी गयी. इसके अतिरिक्त तीन नि: शक्तों क ो ट्रॉयसाइकिल वितरित की गयी.

Next Article

Exit mobile version