अंतर जिला मोस्ट वांटेड को जिला पुलिस ने दबोचा

दरभंगा : जान की बाजी लगा विशनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने अंतर जिला मोस्ट वांटेड अपराधी को दबोच लिया. उसकी पहचान विशनपुर थाना क्षेत्र के बघला गांव निवासी स्व हरिशंकर पाठक के पुत्र आनंद पाठक उर्फ टून्ना उर्फ दीपक के रूप में हुई. वह कई जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 2:34 AM

दरभंगा : जान की बाजी लगा विशनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने अंतर जिला मोस्ट वांटेड अपराधी को दबोच लिया. उसकी पहचान विशनपुर थाना क्षेत्र के बघला गांव निवासी स्व हरिशंकर पाठक के पुत्र आनंद पाठक उर्फ टून्ना उर्फ दीपक के रूप में हुई.

वह कई जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. कई संगीन मामलों में दरभंगा के अलावा मुजफ्फरपुर, मधुबनी व सीतामढ़ी की पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. उसके पास से मेड इन यूएसए का 7.65 एमएम का ऑटोमेटिक पिस्टल तथा आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुये. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल भी हासिल किया है. गुरुवार को एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि विशनपुर थानाध्यक्ष ने जब इसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो अपराधी ने उनपर फायरिंग की कोशिश की. जान की परवाह नहीं करते हुए दिलेरी से थानाध्यक्ष ने उसे दबोच लिया.
इन मामलों में है वांटेड
श्री अहमद के मुताबिक दरभगा के अतिरिक्त तीन अन्य जिलांे की पुलिस अरसे से इसकी तलाश कर रही थी. डकैती, बैंक लूट सरीखे संगीन अपराधों में इसकी संलिप्तता है. इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों से पर्दा उठ रहा है. इसमें मधुबनी जिला के रहिका थाना में इसपर 333/04, बासोपट्टी हरलाखी में 117/03, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना में 156/08, कर्जा थाना में 65/08 के अलावा अहियापुर में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.
सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना में बैंक डकैती को लेकर वर्ष 2008 के 24 जून को इसके विरूद्ध 45/08 कांड अंकित है. दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा थाना में भी 04/05 कांड में इसकी खोजबीन पुलिस कर रही थी. इसके विरूद्ध मधुबनी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां से स्थायी वारंट भी निर्गत है.
संगीन अपराधों में रहा संलिप्त
एएसपी के मुताबिक अपराधी कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. एक दशक से अधिक समय से यह अपराध कर पुलिस को चकमा देता रहा था. इसकी टोह में पुलिस चौकन्नी थी. जैसे ही यह अपने गृह ग्राम बघला पहुंचा, पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गयी.
आनन-फानन में थानाध्यक्ष पहुंच गये और जान पर खेलते हुए उसे दबोच लिया. बैंक डकैती, आर्म्स एक्ट, लूट सरीखे मामले इसपर विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज हैं.
रंग लायी एसएसपी की सख्ती
दरभंगा : जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र में पिछले 26 दिसंबर को हुई दो अभियंताओं की हत्या के बाद एसएसपी की बढ़ी सख्ती के कारण ही कई जिलों का शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उल्लेखनीय है कि एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने अभियंता हत्याकांड के बाद अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है. इनकी सख्ती के कारण जिलेके सभी थानों की पुलिस चौकन्नी हो गयी है. ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. इसी क्रम में अंतर जिला अपराधी आनंद पाठक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version