आइसीयू का प्रभार लेने से कतरा रही वरीय स्टॉफ नर्स

दरभंगा : डीएमसीएच मेडिसीन आइसीयू के सिस्टर इंचार्ज ( एसआइ) के निलंबन के बाद इस यूनिट के प्रभार लेने से वरीय स्टाफ नर्स कतरा रही हैं. निलंबन के बाद अभी तक दो वरीय स्टॉफ नर्स को इस यूनिट का प्रभार लेने का आदेश अस्पताल अधीक्षक ने दिया था. लेकिन दोनों स्टॉफ नर्स ने प्रभार लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 2:35 AM

दरभंगा : डीएमसीएच मेडिसीन आइसीयू के सिस्टर इंचार्ज ( एसआइ) के निलंबन के बाद इस यूनिट के प्रभार लेने से वरीय स्टाफ नर्स कतरा रही हैं. निलंबन के बाद अभी तक दो वरीय स्टॉफ नर्स को इस यूनिट का प्रभार लेने का आदेश अस्पताल अधीक्षक ने दिया था. लेकिन दोनों स्टॉफ नर्स ने प्रभार लेने से मना कर दिया.

हालात यह है कि करीब एक माह से मेडिसीन आइसीयू रामभरोसे है. डॉक्टरों को कई जीवन रक्षक मशीनों और उपचार सामग्री के लिए इधर उधर दौड़ना पड़ता है. ऐसी स्थिति मेें यहां कहीं कोई बड़ी घटना न घट जाये. बता दें कि मेडिसीन आइसीयू मेें भर्ती 23 सितंबर को ऑक्सीजन के अभाव में 4 मरीज बेमौत मारे गये थे.
इसक ो लेकर दरभंगा से पटना तक काफी हो हंगामा मचा. जांच कमिटी की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग ने 7 दिसंबर को आइसीयू के सिस्टर इंचार्ज को निलंबित कर दिया. इसके बाद अस्पताल अधीक्षक वरीय स्टॉफ नर्स क्रांति कु मारी को एसआइ का प्रभार लेने का आदेश दिया. क्रांति कुमारी ने पति की तबियत खराब होने के कारण इस प्रभार से तौबा कर लिया. फिर अधीक्षक ने वरीय स्टाफ नर्स मीना कुमारी को एसआइ का प्रभार लेने का आदेश दिया.
मीना ने भी अपनी सास की तबियत खराब होने की बात कह पल्ला झाड़ लिया. अब संशय की स्थिति बनी है जो इस यूनिट का प्रभार किसे सौंपा जाये. मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष प्रो. डा. बीके सिंह ने बताया कि इस यूनिट का प्रभार नहीं लेने से डाक्टरों की परेशानी बढ़ जाती है. इधर प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डा. वीएस प्रसाद ने बताया कि प्रभार दिलाने के लिए प्रक्रिया जारी है.

Next Article

Exit mobile version