7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आया नया साल 2016, जश्न में डूबे लोग

दरभंगा : विभिन्न प्राकृतिक झंझावातों को वर्ष 2015 में झेल चुके लोग अब इसे ‘बॉय-बॉय’ करते हुए नये साल के सेलीब्रेशन में लग गये हैं. साल (2016) के पहले दिन शुरुआत भव्यता से करने के लिए मंदिरों, पिकनिक स्पॉटों सहित होटल एवं रेस्टोरेंटों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कई होटलों एवं रेस्टोरेंटों […]

दरभंगा : विभिन्न प्राकृतिक झंझावातों को वर्ष 2015 में झेल चुके लोग अब इसे ‘बॉय-बॉय’ करते हुए नये साल के सेलीब्रेशन में लग गये हैं. साल (2016) के पहले दिन शुरुआत भव्यता से करने के लिए मंदिरों, पिकनिक स्पॉटों सहित होटल एवं रेस्टोरेंटों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

कई होटलों एवं रेस्टोरेंटों में तो आज रात 10 से दरे रात तक टेबलों की बुकिंग करा ली. युवाओं की टोली होटल से ही रात 12 बजे के बाद नव वर्ष का सेलीब्रेशन करेंगे. युवा ग्राहकों के उत्साह केा देखते हुए कई रेस्टोरेंटों में व्यापक व्यवस्था की गयी है.
मंदिरों में होगी विशेष पूजा
नव वर्ष के शुभारंभ पर कई मंदिरों में विशेष पूजा की तैयारी की जा रही है. श्यामा मंदिर में सुबह 9 से 11 बजे तक सामूहिक दुर्गा सप्तशती का पाठ, 11 बजे से रूद्राभिषेक, दोपहर 1.30 बजे से सामूहिक हवन के बाद प्रसाद वितरा किया जायेगा. शाम 4 बजे से भजन-प्रवचन होगा. मनोकामना मंदिर, लहेरियासराय स्थित हनुमान मंदिर, मिर्जापुर स्थित म्लेच्छमर्दिनी मंदिर एवं रामबाग स्थित कंकाली मंदिर में विशेष पूजा की व्यवस्था की गयी है.
पिकनिक स्पॉटों का किया मुआयना
न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए गुरुवार को लोगों ने दोनों विश्वविद्यालय परिसर, नागेंद्र झा स्टेडियम, मनोकामना मंदिर के सामने, इंद्रभवन परिसर, कंकाली मंदिर के सामने, लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम का चयन किया है. पूर्व के वर्षों में भी इन स्थानों पर लोग पिकनिक मनाते रहे हैं.
रेस्टोरेंट में नये-नये व्यंजन
सुभाष चौक के निकट एक सप्ताह पूर्व खुले रेस्टोरेंट ‘रोला कोश्ता’ के संचालक ओम प्रकाश लोहारूका ने ग्राहकों को नये वर्ष में कंपनी के मशहूर आइटम-रोलासा, सावरमास, सैंडविचेज, पाश्तास, वर्गर्स, हॉटडाग, बिरयानी, सलादस, फ्रायड चिकेन और चिकेन नूगेट्स की तैयारी की है. राधे-राधे के संचालक सुनील शर्मा के नेतृत्व में काजू स्टोबेडी, काजू अंजीर, केसरिया इमरती, न्यू मिठाई घर में इमरती, मिठाई, पीजा, वर्गर जैसे आइटम की तैयारी की है. गंगा कम्पलेक्स, श्यामा रेजीडेंसी, मिर्जापुर स्थित वी-2 के रेस्टोरेंट में भी व्यापक तैयारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें