जंकशन परिसर से स्थानांतरित होगा महावीर मंदिर

जंकशन परिसर से स्थानांतरित होगा महावीर मंदिर सहमति को ले स्टेशन अधीक्षक ने की बैठक दरभंगा. दरभंगा जंकशन के बाहरी परिसर में स्थित महावीर मंदिर का जगह बदला जायेगा. रेल प्रशासन के आदेश के आलोक में स्टेशन अधीक्षक ने इसपर सहमति के लिए शनिवार को बैठक की. उन्होंने आपसी सहमति से तिथि निर्धारित करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 7:38 PM

जंकशन परिसर से स्थानांतरित होगा महावीर मंदिर सहमति को ले स्टेशन अधीक्षक ने की बैठक दरभंगा. दरभंगा जंकशन के बाहरी परिसर में स्थित महावीर मंदिर का जगह बदला जायेगा. रेल प्रशासन के आदेश के आलोक में स्टेशन अधीक्षक ने इसपर सहमति के लिए शनिवार को बैठक की. उन्होंने आपसी सहमति से तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि पुराने टैक्सी स्टैंड परिसर के उत्तरी किनारे पर वर्षों से महावीर मंदिर अवस्थित है. इस मंदिर पर मूल रूप से रेलवे के कूली का बसेरा रहता है. गरमी में जहां लू के थपेड़ों से ये राहत पाते हैं, वहीं ठंड के मौसम में भी शीतलहर से बचने के लिए इस मंदिर परिसर को सहारा बनाते हैं. बाहरी परिसर के सौंदर्यीकरण व यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर विकसित करने के नजरिये से रेल महकमा ने इस मंदिर को इस स्थल से हटाने का फैसला लिया है. एसएस मनहर गोपाल ने रेल के विभागीय आदेश की जानकारी देते हुए बताया कि इस मंदिर को यहां से हटाकर दुर्गा मंदिर के समीप स्थापित किया जायेगा. धार्मिक मान्यताओं के आधार पर शुभ मुहुर्त्त देखकर सभी आपसी सहमति से निर्णय दें. उसी आधार पर मंदिर का स्थानांतरण किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन से भी जरूरी मदद ली जायेगी. हालांकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि दुर्गा मंदिर को समाप्त कर दिया जायेगा. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version