गलत तरीके से अनुदान लेने वालों से वापस करायी जायेगी राशि
गलत तरीके से अनुदान लेने वालों से वापस करायी जायेगी राशि अलीनगर. प्रखंड के धमसाइन-धमवारा एवं हरियठ पंचयतों के ऐसे किसानों से फसल क्षति मुआवजा दो से तीन दिनों के अंदर वापस ले लिया जायेगा जो वास्तव में कम भूमि रखते और ज्यादा दिखा कर या परिवार में एक आदमी के नाम जमीन है, किन्तु […]
गलत तरीके से अनुदान लेने वालों से वापस करायी जायेगी राशि अलीनगर. प्रखंड के धमसाइन-धमवारा एवं हरियठ पंचयतों के ऐसे किसानों से फसल क्षति मुआवजा दो से तीन दिनों के अंदर वापस ले लिया जायेगा जो वास्तव में कम भूमि रखते और ज्यादा दिखा कर या परिवार में एक आदमी के नाम जमीन है, किन्तु कई सदस्यों के नाम से मुआवजा राशि का उठाव बैंक खातो के द्वारा कर लिया है. शिकायत मिलने पर जिला कृषि पदाधिकारी एवं डीएम ने इस मामले में कड़ा रूख अपनाया है. पहले तो राशि वापस लेने के लिये बीडीओ को पत्र आया. फिर आज जब डीएम बाला मुरुगन डी ने समाहरणालय में बीडीओ के साथ अपनी बैठक में अलीनगर के बीडीओ विजयकुमार सौरभ को सख्ती से आदेश दिया कि दो से तीन दिनों के अंदर राशि वापस कराने को लेकर बीडीओ तुरंत कार्यालय पहुंच गये. उन्होंने बीएओ उपेन्द्र कुमार, प्रखण्ड नाजिर एवं सम्बंधित हल्का कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्रक्रि या शुरू करने को कहा. जिससे राशि वापस ली जा सके.