घायल महिला की हुई पहचान
घायल महिला की हुई पहचान सदर. शोभन पुल के निकट शुक्रवार को टेंपो दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अज्ञात महिला की पहचान शनिवार को कर ली गयी. महिला विवि थाना क्षेत्र के चूनाभट्ठी निवासी रुदल पासवान की पत्नी इंदु देवी है. इंदु की बिगरती हालत को देख डीएमसीएच के डाक्टरों ने इलाज के लिए […]
घायल महिला की हुई पहचान सदर. शोभन पुल के निकट शुक्रवार को टेंपो दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अज्ञात महिला की पहचान शनिवार को कर ली गयी. महिला विवि थाना क्षेत्र के चूनाभट्ठी निवासी रुदल पासवान की पत्नी इंदु देवी है. इंदु की बिगरती हालत को देख डीएमसीएच के डाक्टरों ने इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. मालूम हो कि 1 जनवरी की दोपहर मब्बी ओपी के शोभन पुल के निकट यात्री से भरी टेम्पो के पलट जाने से कंसी के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी एवं एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. घायल महिला की पहचान नहीं हो पायी थी.