बंद स्कार्पियों से 69 कार्टन शराब बरामद
एक बंद स्कार्पियों से 69 कार्टन् शराब बरामद की गयी.
दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बेलवागंज से भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफल रही. एक बंद स्कार्पियों से 69 कार्टन् शराब बरामद की गयी. बताया जाता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसएसपी को सूचना दी कि बेलवागंज में स्कार्पियों से भारी मात्रा में शराब लायी गयी है. सूचन मिलते ही एसएसपी की ओर से टेक्निकल टीम व लहेरियासराय थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. वहां पहुंचकर टीम ने स्कार्पियों को जब्त कर लिया. लॉक खोलने पर 69 कार्टन शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कार्पियों मालिक की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है