प्रेरक समन्वयक संघ की बैठक में कई नर्णिय

प्रेरक समन्वयक संघ की बैठक में कई निर्णय फोटो संख्या- 13परिचय- बैठक में मौजूद प्रेरक संघ के सदस्य. सदर. जिला प्ररेक समन्वयक संघ दरभंगा की ओर से रविवार को स्थानीय राज मैदान में बैठक संपन्न हुई. संघ के अध्यक्ष नीलाम्बर यादव की अध्यक्षता में चली इस बैठक में उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद निराला को संगठन विरोधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:53 PM

प्रेरक समन्वयक संघ की बैठक में कई निर्णय फोटो संख्या- 13परिचय- बैठक में मौजूद प्रेरक संघ के सदस्य. सदर. जिला प्ररेक समन्वयक संघ दरभंगा की ओर से रविवार को स्थानीय राज मैदान में बैठक संपन्न हुई. संघ के अध्यक्ष नीलाम्बर यादव की अध्यक्षता में चली इस बैठक में उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद निराला को संगठन विरोधी कार्य करने पर कारण बताओ नोटिस दिये जाने एवं जवाब नहीं देने पर स्वत: निलंबित समझे जाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान संगठन के मजबूत करने को लेकर सदस्यता अिीायान चलाये जाने एवं प्रखंडवार बैठक कर कमीशनखोर अधिकारी का पोल खोलने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. वहीं प्रेरक एवं समन्वयकों का 22 माह से लंबित बकाया मानदेय भुगतान की भी मांग की गयी. मौके पर शशिभूषण चौधरी, नारायणजी झा, रामामेहन, उदय, शैलेंद्र, संजय, सरिता झा, राधा कुमारी, नरेश राम व पवन कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version