हत्याकांड की भर्त्सना
हत्याकांड की भर्त्सना दरभंगा. सकतपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की भाजपा नगर मीडिया प्रभारी विनीत कुमार वर्मा ने तीखी भर्त्सना की है. इस मामले में पूर्व विधायक की संलिप्तता तथा सुपौल में दिन-दहाड़े व्यावसायी को गोली मार दिये जाने की घटना पर कहा कि सूबे में कानून नाम की कोई चीज नजर नहीं आ […]
हत्याकांड की भर्त्सना दरभंगा. सकतपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की भाजपा नगर मीडिया प्रभारी विनीत कुमार वर्मा ने तीखी भर्त्सना की है. इस मामले में पूर्व विधायक की संलिप्तता तथा सुपौल में दिन-दहाड़े व्यावसायी को गोली मार दिये जाने की घटना पर कहा कि सूबे में कानून नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही. इससे सूबे में भय व अराजकता का माहौल कायम हो गया है.