संशोधित ……..गौतम को मिला एलइडी टीवी

संशोधित ……..गौतम को मिला एलइडी टीवी कर्ण क्लासेस ने मेधावी छात्रों का किया पुरस्कृतफोटो- 5, 6 व 7पिीरचय- 5- पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते बैद्यनाथ चौधरी बैजू6- पुरस्कृत छात्र व शिक्षक7- उपस्थित लोग दरभंगा. मिश्रटोला के ए कर्ण क्लासेस ने रविवार को मेगा टेस्ट सीरीज 3 के विजेताओं को रविवार को पुरस्कृत किया. सीरीज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:57 PM

संशोधित ……..गौतम को मिला एलइडी टीवी कर्ण क्लासेस ने मेधावी छात्रों का किया पुरस्कृतफोटो- 5, 6 व 7पिीरचय- 5- पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते बैद्यनाथ चौधरी बैजू6- पुरस्कृत छात्र व शिक्षक7- उपस्थित लोग दरभंगा. मिश्रटोला के ए कर्ण क्लासेस ने रविवार को मेगा टेस्ट सीरीज 3 के विजेताओं को रविवार को पुरस्कृत किया. सीरीज के प्रथम पांंच विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गौतम कुमार साह को एलइडी टीवी मिला. वहीं द्वितीय विजेता विनय कुमार कर्ण को साइकिल, तृतीय विजेता सूरज चौधरी को मोबाइल, चतुर्थ विजेता चंदन पाठक को कलाई घड़ी तथा पांचवा विजेता रुपा कुमारी को टेबुल फैन दिया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम के संचालक मुख्य निदेशक आनंद कुमार कर्ण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ए कर्ण क्लासेस की सफलता के प्रयास को रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बैद्यनाथ चौधरी उर्फ बैजू बाबू ने बच्चों को प्रतियोगिता के दौड़ में मानसिक रूप से तैयार रहने की अपील की. मुख्य अतिथियों में मदनानंद झा, चंद्रनारायण लाल दास, प्रो. राजेंद्र झा, रामनारायण कंठ, अखिलेश कुमार पप्पू, डा. एके चौधरी, महेंद्र लाल एवं प्रबोध नारायण ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहते हुए लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की आवश्यकता जतायी. कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के मनोरंजन गृह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का मंच संचालन रतन कुमार एवं राघव कुमार कर्ण ने किया.

Next Article

Exit mobile version