स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दरभंगा. तारडीह प्रखंड के कठरा गांव में रविवार को स्व़ रघुनाथ झा के पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता कालीकान्त झा के आवास पर किया गया. इस मौके पर चन्द्रशेखर चैरिटेबल हॉस्पीटल दरभंगा की चिकित्सक डॉ़ पुष्पा झा एवं दोनार स्थित हेरिटेज हॉस्पीटल के निदेशक सह वरिष्ठ चिकित्सक […]
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दरभंगा. तारडीह प्रखंड के कठरा गांव में रविवार को स्व़ रघुनाथ झा के पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता कालीकान्त झा के आवास पर किया गया. इस मौके पर चन्द्रशेखर चैरिटेबल हॉस्पीटल दरभंगा की चिकित्सक डॉ़ पुष्पा झा एवं दोनार स्थित हेरिटेज हॉस्पीटल के निदेशक सह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ़ नीरज प्रसाद द्वारा लगभग पांच सौ मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा एवं परामर्श दिया गया. इस मौके पर अधिवक्ता शिव कुमार झा उर्फ बुल्लू जी, पूर्व मुखिया राज कुमार झा, अमोल झा, सुमन चौधरी, अखिलेश चौधरी, सुमन झा, रजनीश ठाकुर, कैलाश कुमार, कौशलेन्द्र झा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.