विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित बेनीपुर. प्रखंड के हरिपुर पंचायत भवन पर रविवार को पैनल अधिवक्ता रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिवक्ता श्री चौधरी ने लोगों को बाल संरक्षण अधिनियम 2012 तथा मौलिक कर्त्तव्य की जानकारी दी. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक कुमार गौरव […]
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित बेनीपुर. प्रखंड के हरिपुर पंचायत भवन पर रविवार को पैनल अधिवक्ता रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिवक्ता श्री चौधरी ने लोगों को बाल संरक्षण अधिनियम 2012 तथा मौलिक कर्त्तव्य की जानकारी दी. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक कुमार गौरव ने कहा कि पोस्को अधिनियम 2012 के धारा 43 में यह प्रावधान है. सामान्य जन को इस अधिनियम के उपबंधों के प्रति जागरूक बनाने तथा इस नियम की जनता के संज्ञान मेें देने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है. लोगों को इसका फायदा चाहिए. इस दौरान पीएलभी पुण्यानंद ठाकुर पंचायत के मुखिया अब्दुल गफूर पंचायत सचिव कमलेश प्रसाद यादव विकास मित्र राम लखन राम, वार्ड सदस्य सावित्री देवी, शीला देवी, शुभकांत झा, जाकिर हुसैन आदि उपस्थित थे. सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायतबेनीपुर : नगर परिषद वार्ड चार में चल रहे सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत शनिवार को हम के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार मिश्र ने कार्यपालक अधिकारी, एसडीओ, जिलाधिकारी आदि को आवेदन देकर की. आवेदन में उन्होंने निर्माण कंं पनी पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा है कि विभागीय जेई कि मिलीभगत से घटिया निर्माण किया जा रहा है. न तो कार्यस्थल पर बोर्ड लगाया गया है और न ही प्राक्लन के अनुरुप काम हो रहा है. निर्माण कार्य की जांच करने की मांग उन्होंने की है. मासिक गुरुगोष्ठी का होगा आयोजनबेनीपुर : स्थानीय बीआरसी भवन पर आगामी 5 जनवरी को शिक्षकों को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए बीइओ उत्तम प्रसाद ने कहा कि इस दौरान सभी प्रधानाध्यापकों को बच्चों के बैंक खाता के हार्ड सीडी कॉपी साथ लायेंगे.