बेहोशी की हालत में मिला युवक

बेहोशी की हालत में मिला युवक दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गुमटी के निकट से बेहोशी की अवस्था में एक 18 वर्षीय युवक को बरामद किया गया. पुलिस ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया. वह कटहलबाड़ी दुर्गा मंदिर के निकट रहनेवाले कौशल कुमार के पुत्र आनंद कुमार बताया जाता है. परिजनों की मानें तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 8:12 PM

बेहोशी की हालत में मिला युवक दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गुमटी के निकट से बेहोशी की अवस्था में एक 18 वर्षीय युवक को बरामद किया गया. पुलिस ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया. वह कटहलबाड़ी दुर्गा मंदिर के निकट रहनेवाले कौशल कुमार के पुत्र आनंद कुमार बताया जाता है. परिजनों की मानें तो यह मानसिक रूप से कमजोर है. इसका इलाज भी चल रहा है. पिता की मानें तो यह 2 जनवरी की शाम से ही गायब था. खोजबीन की गयी लेकिन कोई पता नहीं चला. इसी दौरान बरौनी आरपीएफ से फोन आया कि आनंद यहां पहुंच गया है. इसे ट्रेन से वापस भेज रहे हैं. सबेरे उस ट्रेन में खोजने पर भी वह नहीं मिला. खोजबीन के दौरान ही गुमटी के पास बेहोश मिला. इधर युवक का कहना है कि मोबाइल खो जाने के काण उसने चूहा मारने वाला दवा खा लिया था. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version