टिकट लेने को कटाना होगा टिकट!

दरभंगाः जंकशन पर टिकट लेने के लिए रेलयात्रियों को टिकट कटाना होगा? विभाग की ओर से लगाये गये सूचनापट्ट से यही स्पष्ट हो रहा है. इससे महकमा की किरकिरी हो रही है. जंकशन पर सामान्य टिकट लेने वालों के लिए यूटीएस काउंटर बने हैं. यूटीएस भवन के प्रवेश स्थल पर विभाग की ओर से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 5:40 AM

दरभंगाः जंकशन पर टिकट लेने के लिए रेलयात्रियों को टिकट कटाना होगा? विभाग की ओर से लगाये गये सूचनापट्ट से यही स्पष्ट हो रहा है. इससे महकमा की किरकिरी हो रही है.

जंकशन पर सामान्य टिकट लेने वालों के लिए यूटीएस काउंटर बने हैं. यूटीएस भवन के प्रवेश स्थल पर विभाग की ओर से एक सूचनापट्ट लगाया गया है जिसपर लिखा है ‘बिना टिकट प्रवेश दंडनीय’. अर्थात इस सूचनापट्ट से आगे का क्षेत्र टिकट लेने वालों के लिए ही है. जो यात्री इस परिसर में बिना टिकट लिये प्रवेश करेंगे उन्हें दंडित किया जायेगा. यह सूचना मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के आदेशानुसार लिखा है. किसी भी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर टिकट लेकर ही प्रवेश करने का नियम है. लेकिन यहां टिकट काउंटर से पहले ही बाहरी परिसर में यह सूचनापट्ट लगा दी गयी है.

सवाल यह उठता है कि अगर कोई यात्री टिकट लेने यूटीएस काउंटर पर पहुंचे तो आखिर वह कहां से टिकट खरीदे. यात्रियों में यह चर्चा का विषय बना है कि क्या विभाग ने नया नियम लागू किया है. जिसके तहत बाहरी परिसर के जनसाधारण टिकट काउंटर से टिकट लेकर यूटीएस काउंटर पर पहुंचा जाय? विभागीय लापरवाही की वजह से यह सूचनापट्ट गलत जगह पर लगा दिया गया है. दरअसल यह प्लेटफार्म के प्रवेश द्वार पर लगाया जाना चाहिए. बहरहाल इस अदूरदर्शिता के कारण महकमा की खूब किरकिरी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version