राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से लौटे एनएसएस स्वयंसेवक
दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेकर लौट आये. कार्यक्रम समन्वयक डा. सुधीर कुमार झा ने यह सूचना देते हुए बताया कि 23 से 29 दिसंबर तक कर्नाटक के श्रीअन्नादनेश्वर प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज नारेगल में आयोजित इस शिविर में शामिल बिहार की […]
दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेकर लौट आये. कार्यक्रम समन्वयक डा. सुधीर कुमार झा ने यह सूचना देते हुए बताया कि 23 से 29 दिसंबर तक कर्नाटक के श्रीअन्नादनेश्वर प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज नारेगल में आयोजित इस शिविर में शामिल बिहार की टीम में इस विश्वविद्यालय के मअ रमेश्वर लता संस्कृत कॉलेज की बेबी खातून व सुजाता कुमारी झा तथा सिद्धेश्वरी लक्ष्मीनाथ संस्कृत महाविद्यालय गजहरा की स्वास्तिका कुमारी झा, नीतू कुमारी व रीतू कुमारी शामिल थी.
शिविर में व्यक्तित्व विकास, श्रमदान, जीवन कौशलपर विमर्श हुआ. साथ ही ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण भी कराया गया. बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही इस टीम में मगध विवि की दो, मधेपुरा से तीन छात्राओं ने भाग लिया.