स्कूली छात्र को अगवा करने का प्रयास किया
शिवाजीनगर : हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल से एक छात्र को अगवा करने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की दोपहर की बतायी गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बल्लीपुर के रामपरी उचित नारायण सरस्वती शिशु मंदिर के प्रथम […]
शिवाजीनगर : हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल से एक छात्र को अगवा करने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की दोपहर की बतायी गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बल्लीपुर के रामपरी उचित नारायण सरस्वती शिशु मंदिर के प्रथम वर्ग का छात्र जय गणेश शनिवार की दोपहर अचानक स्कूल से गायब हो गया था. स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी जब तक परिजनों को दी गयी तब तक बच्चा अपने घर पहुंच गया था.
बच्चे ने परिजनों को बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने मुंह ढ़क कर उसे बाइक पर बैठा लिया था लेकिन किसी तरह वह बाइक से कूद कर भागने में सफल रहा. और सीधे अपने घर पहुंच गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही हथौड़ी थानाध्यक्ष ने स्कूल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस बच्चे की पढ़ाई के प्रति जागरुकता व अन्य गतिविधियों को भी खंगाल रही है. छात्र खानपुर थाना के चौकिदार रंजीत पासवान का पुत्र बताया गया है.