छोटे स्टेशनों पर भी होगी ट्रेनों के आवागमन संबंधी उद्घोषणा रोड साइड स्टेशनों पर सुविधा बहाल करने की कवायदसमस्तीपुर रेल मंडल के 64 स्टेशनाेें पर शीघ्र बहाल होगी नई व्यवस्थागणतंत्र दिवस का तोहफा देने की तैयारी में रेल महकमाफोटो. कार्टून लगवा देंदरभंगा. अब छोटे स्टेशनों के यात्रियों को ट्रेन के आवागमन को लेकर घंटी नहीं गिननी पड़ेगी. गाड़ी के आने-जाने की उद्घोषणा की जायेगी. रेलवे इस नई व्यवस्था को बहाल कर रही है. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बस अब इसे धरातल पर उतारा जाना है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि इसी महीने यह सुविधा बहाल हो जायेगी. कयास लगाया जा रहा है कि रेलवे गणतंत्र दिवस के तोहफे के रूप में यात्रियों को यह सुविधा प्रदान करने की तैयारी में है. समस्तीपुर रेल मंडल के 64 स्टेशनों पर मैनुअल एनाउंसमेंट सिस्टम चालू किया जा रहा है. इसमें दरभंगा सेक्शन समेत अन्य खंडों पर स्थित रोड साइड स्टेशनों पर उद्घोषणा शुरू होने वाली है.यात्रियों को मिलेगी सुविधारेलवे बोर्ड यात्रियों को सुविधा को लेकर नित्य नई व्यवस्था लागू कर रही है. इसी कड़ी में बोर्ड ने छोटे अर्थात यात्रियों की संख्या की दृष्टि से कम भीड़-भाड़ वाले स्टेेशनों पर ट्रेनों के आवागमन से संबंधी सूचना यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए एनाउंसमेंट सिस्टम चालू करने का फैसला लिया. इस आलोक में समस्तीपुर रेल मंडल ने सड़क किनारे स्थित स्टेशनों पर फिलहाल यह सुविधा बहाल करने निर्णय लिया. वरिष्ठ मंडल सिग्नल एण्ड टेलिकॉम इंजीनियर एसके शर्मा ने इसके लिए लगातार प्रयास किया है. इसके तहत दरभंगा खंड के 21 स्टेशनों सहित मंडल क्षेत्र के कुल 64 स्टेशनों पर मैनुअल एनाउंसमेंट सिस्टम लगाया जा रहा है. समस्तीपुर से दरभंगा के बीच चार, दरभंगा से जयनगर के बीच पांच, सकरी से निर्मली-लौकहा के मध्य पांच तथा दरभंगा-सीतामढ़ी के बीच सात स्टेशनों पर इसे चालू किया जा रहा है. इस सुविधा के बहाल हो जाने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. ट्रेन के स्टेशन पर आने से पहले ही ससमय इसकी सूचना उद्घोषणा के माध्यम से मिल जायेगी. अभी तो ट्रेन के लाइन क्लीयर होने पर स्टेशन के कर्मी द्वारा घंटी बजायी जाती है. इसी आधार पर यात्रियों को गाड़ी के संबंध में जानकारी हो पाती है. बाक्स::::::::::::::::::::इन स्टेशनों पर बहाल होगी सुविधामुक्तापुर, किसनपुर, रामभद्रपुर, थलवारा, काकरघाटी, तारसराय, पंडौल, राजनगर, खजौली, लोहनारोड, वाचस्पति नगर, खुटौना, लौकहा व घोघरडीहा स्टेशनों पर उद्घोषणा शुरू होगी. वहीं सीतामढ़ी रेलखंड के मुहम्मदपुर, कमतौल, योगियारा, बाजपट्टी, परसौनी, रीगा तथा ढेंग स्टेशन पर इस नई व्यवस्था को चालू किया जा रहा है. बताया जाता है कि इसके लिए सामान पहुंचना आरंभ हो गया है. इस सिस्टम को चालू करने में टेलिक्म्यूनिकेशन विभाग के पदाधिकारी व कर्मी जुट भी गये हैं. उम्मीद है कि यह सुविधा 26 जनवरी तक बहाल हो जायेगी.
छोटे स्टेशनों पर भी होगी ट्रेनों के आवागमन संबंधी उद्घोषणा
छोटे स्टेशनों पर भी होगी ट्रेनों के आवागमन संबंधी उद्घोषणा रोड साइड स्टेशनों पर सुविधा बहाल करने की कवायदसमस्तीपुर रेल मंडल के 64 स्टेशनाेें पर शीघ्र बहाल होगी नई व्यवस्थागणतंत्र दिवस का तोहफा देने की तैयारी में रेल महकमाफोटो. कार्टून लगवा देंदरभंगा. अब छोटे स्टेशनों के यात्रियों को ट्रेन के आवागमन को लेकर घंटी नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement