विकास कार्यों में वार्ड सदस्यों की अनदेखी
विकास कार्यों में वार्ड सदस्यों की अनदेखी संघर्ष समिति ने जतायी नाराजगी बहादुरपुर. ब्लॉक में सोमवार को पंचायत वार्ड सदस्य संघर्ष समिति की बैठक हुई. संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो ने अध्यक्षता की. समिति के जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों में वार्ड सदस्यों की उपेक्षा की […]
विकास कार्यों में वार्ड सदस्यों की अनदेखी संघर्ष समिति ने जतायी नाराजगी बहादुरपुर. ब्लॉक में सोमवार को पंचायत वार्ड सदस्य संघर्ष समिति की बैठक हुई. संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो ने अध्यक्षता की. समिति के जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों में वार्ड सदस्यों की उपेक्षा की जाती है. इसके खिलाफ शिकायत करने पर भी प्रखंड प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. शौचालय निर्माण को लेकर मिल रही प्रोत्साहन राशि के बंटवारे में भारी अनियमितता बरती जा रही है. श्री शर्मा ने बीडीओ व पीएचइडी के कर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिचौलिये के माध्यम से अवैध वसूली कर योजना का लाभ दिया जाता है. वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13 एवं चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 का मानदेय भत्ता का बंदरबांट कर लिया गया है. बैठक में उपेंद्र पंडित, एकबाल सदा, मो आलम, देवन सहनी, चंद्रिका देवी, मो शाहिद, रेणु देवी, अरूण झा, राजकुमार पासवान, शिव कुमार राम, मुन्ना साफी, गीता देवी आदि वार्ड सदस्य मौजूद थे.