हाइस्कूल एचएम की बैठक 5 व 6 को
हाइस्कूल एचएम की बैठक 5 व 6 को दरभंगा. माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के बीच विभिन्न मदों की राशि वितरण के ब्योरा के साथ एचएम की बैठक 5 व 6 जनवरी को होगी. एमएल एकेडमी में होने वाली इस बैठक में प्रधानाध्यापकों को भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन के हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी के साथ तलब […]
हाइस्कूल एचएम की बैठक 5 व 6 को दरभंगा. माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के बीच विभिन्न मदों की राशि वितरण के ब्योरा के साथ एचएम की बैठक 5 व 6 जनवरी को होगी. एमएल एकेडमी में होने वाली इस बैठक में प्रधानाध्यापकों को भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन के हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी के साथ तलब किया गया है. योजना एवं लेखा के डीपीओ सुधीर कुमार झा ने आदेश जारी कर 5 जनवरी को 11 बजे से अनुदानित मदरसा, संस्कृति एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के एचएम के साथ बैठक की सूचना दी है, जबकि 6 जनवरी को राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना बालिका एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्यक्रम (सिनेटरी नैपकीन), साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति के विभिन्न योजनाओं में दी गयी राशि वितरण का ब्योरा तीन बिंदुओं पर तलब किया गया है.