पीएचसी में 19 डाक्टरों की कमी

पीएचसी में 19 डाक्टरों की कमी मरीजों की बढ़ी परेशानी दरभंगा. जिले के 18 में से 11 पीएचसी में 19 डाक्टरों की कमी कई सालों से है. इसके कारण दूर-दराज के पीएचसी में मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. पीएचसी बहादुरपुर, कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर और हनुमाननगर में एक-एक डाक्टरों की कमी है. इसके अलावा मनीगाछी, बिरौल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:00 PM

पीएचसी में 19 डाक्टरों की कमी मरीजों की बढ़ी परेशानी दरभंगा. जिले के 18 में से 11 पीएचसी में 19 डाक्टरों की कमी कई सालों से है. इसके कारण दूर-दराज के पीएचसी में मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. पीएचसी बहादुरपुर, कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर और हनुमाननगर में एक-एक डाक्टरों की कमी है. इसके अलावा मनीगाछी, बिरौल, कुशेश्वरस्थान सतीघाट, हायाघाट, किरतपुर और गौड़ाबौराम में दो-दो डाक्टरों और तारडीह में तीन डाक्टरों की कमी है. रिक्तियों की संख्या सरकार ने आठ साल पूर्व गांवों में ही मरीजों के पुख्ता इंतजाम को लेकर हरेक पीएचसी में चार-चार विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया था. कुल 72 पद की स्वीकृति हुई. पीएचसी में विशेषज्ञ डाक्टरों की बहाली हुई, लेकिन अधिकांश विशेषज्ञ डाक्टरों ने गांवों में मरीजों के इलाज से तौवाकर नौकरी छोड़ दी. इसके बाद विशेषज्ञ डाक्टरों को वॉक इन इंटरव्यू में हनीं आने से एमबीबीएस डाक्टरों की बहाली की गयी. इसके बावजूद एमबीबीएस डाक्टरों की कमी बरकरार रही.

Next Article

Exit mobile version