समीक्षा बैठक में बिफरे पदाधिकारी
समीक्षा बैठक में बिफरे पदाधिकारी अलीनगर. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को समीक्षा बैठकों का आयोजन हुआ. इसमें सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक प्रशांत मिश्र ने अलीनगर बीडीओ विजय कुमार सौरभ की जमकर क्लास लगायी. साथ ही कई महत्वपूर्ण टास्क भी दिये. सभी प्रकार के सामाजिक पेंशनधारियों का डाटा इंट्री बैंकखाता एवं आइएफएससी कोड के साथ […]
समीक्षा बैठक में बिफरे पदाधिकारी अलीनगर. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को समीक्षा बैठकों का आयोजन हुआ. इसमें सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक प्रशांत मिश्र ने अलीनगर बीडीओ विजय कुमार सौरभ की जमकर क्लास लगायी. साथ ही कई महत्वपूर्ण टास्क भी दिये. सभी प्रकार के सामाजिक पेंशनधारियों का डाटा इंट्री बैंकखाता एवं आइएफएससी कोड के साथ कराने, वर्ष 2015-16 के पेंशन बंटवारा का व्यय प्रतिवेदन, वर्ष 2013,2014 एवं 2015 के कबीर अंतयोष्टि की उपयोगिता, विद्यालयों में अध्ययनरत विकलांग छात्रों की छात्रवृत्ति का डिमांड बीइओ से समन्वय बनाकर भेजने का निर्देश दिया. साथ ही शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजनाओं के तहत कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उनकी सूचि उनके आवेदनों के साथ एक सप्ताह के अंदर हर हाल में भेजने को कहा.