सेविका-सहायिका बहाली की अंतिम तिथि 7 तक
सेविका-सहायिका बहाली की अंतिम तिथि 7 तक दरभंगा. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका बहाली प्रक्रिया आरंभ है. इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ है, जो सात जनवरी तक चलेगी. आवेदक संबंधित क्षेत्रों से जुड़े बाल विकास परियोजना कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. साथ ही इससे जुड़ी रिक्तियों के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक जानकारी […]
सेविका-सहायिका बहाली की अंतिम तिथि 7 तक दरभंगा. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका बहाली प्रक्रिया आरंभ है. इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ है, जो सात जनवरी तक चलेगी. आवेदक संबंधित क्षेत्रों से जुड़े बाल विकास परियोजना कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. साथ ही इससे जुड़ी रिक्तियों के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक जानकारी भी ले सकते हैं. आवेदन पत्रों पर आधारित अनौपचारिक मेधा सूची का प्रकाशन 11 जनवरी को किया जाना है. इसपर आपत्ति 12-14 जनवरी तक दी जा सकती है. प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 15-18 जनवरी तक कर लेने के बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 18 जनवरी तक करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद पोषक क्षेत्र में आम सभाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी तक करने का निर्देश है. मालूम हो कि जिले के 19 परियोजना में 131 पद सेविका के तथा 199 पद सहायिका के रिक्त हैं, जिसपर आवेदन लिये जा रहे हैं.